पति-प|ी घर में ताला लगाकर दतिया स्थित मां पीतांबरा के दर्शन करने के लिए गए। इसी दौरान अज्ञात चोर सूने मकान में घुस गए और अलमारी का ताला तोड़कर 45 हजार रुपए के सोने-चांदी के आभूषण व साड़ियां समेट ले गए। मंगलवार को जब दंपति लौटकर आए तब उन्हें चोरी की जानकारी हुई।
पुलिस के अनुसार देशराज पुत्र भगवान सिंह बघेल निवासी अटेर रोड बिहारी मोहल्ला 18 अक्टूबर को अपनी प|ी के साथ दतिया में पीतांबरा पीठ पर दर्शनों के लिए गए थे। तीन-चार दिन तक दंपति दतिया ही ठहरा। इसी दौरान अज्ञात चोर उनके घर में घुस गए। चोरों ने घर के सभी कमरों के ताले तोड-तोड़कर इत्मीनान से सामान तलाश किया। मुख्य कमरे में अलमारी का ताला तोड़कर उन्होंने सूटकेश तोड़ा और उसमें रखी सोने की चार अंगूठी, चांदी की दो जोड़ी पायल, चांदी के बिछिया व 35 साड़ियां समेटी और भाग निकले।
मंगलवार को जब देशराज अपनी प|ी के साथ घर आए तो घर के टूटे हुए दरवाजे, अलमारियां व बिखरा सामान देखकर उन्हें चोरी का आभास हुआ। देशराज ने पोरसा थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा दी है।
Comments
Post a Comment