मुरैना / बैंक के बारे में अभी जानकारी नहीं है। आज मैंने प्रभार संभाला है, जो भी समस्याएं होंगी, उनको सुलझाकर बैंक को मजबूत किया जाये और किसानों और जनता के हित में बैंक काम करे और उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल सके। इसके लिए भरपूर प्रयास किए जायेंगे। मीडिया से रूबरू होकर केन्द्रीय सहकारी बैंक के नवनियुक्त चेयरमेन हरि सिंह सिकरवार एडवोकेट ने यह बात कही। यहां बता दें कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के सहकारिता मंत्री डा. गोविंद सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री सांसद दिग्विजय सिंह और मुख्यमंत्री कमलनाथ व कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं की अनुशंसा पर एडवोकेट हरि सिंह सिकरवार को केन्द्रीय जिला सहकारी बैंक का चेयरमेन मनोनीत किया है। इस अवसर पर बैंक के कर्मचारी अधिकारियों तथा वरिष्ठ कांग्रेसीजनों ने श्री सिकरवार का भव्य स्वागत किया और प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। श्री सिकरवार प्रमुख रूप से कई बार जिला सहकारी संघ और प्रतिनिधि के बतौर सहकारी संस्थाओं के प्रदेश स्तरीय सदस्य रह चुके हैं वहीं दूसरी तरफ वरिष्ठ अभिभाषकों की फेयरिस्त में उन्होंने अभिभाषक संघ का अध्यक्ष के पद का भी निर्वहन तकरीबन दो बार किया है, इसके बाद वो उपाध्यक्ष भी रहे। श्री सिकरवार तहसील ब्लॉक जौरा ग्राम सिहोरी के रहने वाले हैं और ऑफीसर्स कॉलोनी में इनका निवास है। श्री सिकरवार के पिता रामनारायण सिंह लहरी के नाम से जाने जाते थे। वो उप पुलिस अधीक्षक के पद पर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित भी किए गए थे। पदभार ग्रहण करने के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसीजनों ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। जिसमें प्रमुख रूप से बाबू करन सिंह जैन, रघुनंदन सिंह कुशवाह संचालक व्यवसायिक बैंक, गोपालदास गांधी, सत्यपाल सिंह कुशवाह, राजेन्द्र यादव, राजू सोलंकी, दिनेश शर्मा, रवि प्रताप सिंह भदौरिया, जयनारायण सिंह तोमर एड., संजय मिश्रा एड., भगवान सिंह तोमर पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस, दिनेश गुर्जर प्रदेश अध्यक्ष किसान कांग्रेस, राधेश्याम सिंह तोमर, हितकिशोर गुप्ता, शम्भू सिंह सिकरवार, राजेश कथूरिया, राकेश गर्ग, दीपक शर्मा, दिनेश शर्मा, विक्रमराज मुदगल सहित सैकडों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
हरि सिंह सिकरवार का संक्षिप्त परिचय...
हरि सिंह सिकरवार पुत्र राम नारायण लहरी उम्र 69 वर्ष एमए एलएलबी 1972 से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर 1984 से 1988 तक, 2002 से 2007 तक संचालक जिला सहकारी संघ एवं विपडन सहाकारी संस्था के संचालक भी रहे। इसके बाद 1990 से 1995 तक और 2002 से 2007 तक तिलहन उत्पादक सहकारी संस्था सिहोरी मुरैना के अध्यक्ष रहे और दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्था के अध्यक्ष रहे। 1988 में जिला बीस सूत्रीय के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया। जिला अभिभाषक संघ मुरैना में प्रथम बार अध्यक्ष के पद पर 1999 से 2000 तक रहे। इसके बाद द्वितीय निर्वाचित 2005 से 2007 एवं तृतीय बार 2011 से 2013 तक अध्यक्ष के पद पर रहे। इसके बाद उपाध्यक्ष जिला अभिभाषक संघ 1992 से 1993 तक, सहसचिव के पद पर 1982 से 1983 तक, कोषाध्यक्ष के पद पर 1983 से 1984 तक रहे। अभिभाषक संघ के जिला सदस्य की कार्यकारिणी में 1989 से 1990 तक रहे। इसके साथ ही मप्र राज्य सहकारी संघ भोपाल में संचालक के पद पर वर्ष 1985 से 1987, मुरैना जिला सहकारी भूमि विकास बैंक में 1985 से 1986 तक एवं सहकारी उपभोक्ता भण्डार वर्ष 1987 से 1980, 1984 से 1986, 2002 से 2007 तथा चौथीबार 2008 से 2013 तक संचालक के पद पर रहे।
Comments
Post a Comment