चम्बल कमिश्नर ने चम्बल भवन में सुनी लोगों की समस्यायें

 

















चम्बल कमिश्नर ने चम्बल भवन में सुनी लोगों की समस्याये
-
मुरैना | 03-दिसम्बर-2019
0
 




 

 

 

   
    प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लोगों के लिये वरदान साबित हो रही है। इसके तहत लोग प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 से 1 बजे तक पारिवारिक, भूमिविवाद, स्कूली जैसी महत्वपूर्ण समस्याओं का निराकरण अधिकारी के समक्ष पहुंचकर हो जाते है। मंगलवार को चम्बल कमिश्नर श्रीमती रेणु तिवारी ने चम्बल भवन में जनसुनवाई की। जिसमें 16 लोगों की समस्याओं को सुना और उनका मौके पर ही निराकरण किया। जिसमें भूमि विवाद, स्कूल, छात्रावास जैसी आदि समस्याओं का उन्होंने जनसुनवाई में निराकरण किया।


(0 days ago)


Comments