प्रधानमंत्री सृजन योजना ने प्रदीप कुमार को ऑयल शॉप मालिक बनाया (खुशियों की दास्तां)


   सबलगढ ग्राम पंचायत के ग्राम हीरापुर निवासी श्री प्रदीप कुमार पुत्र बाबूलाल गुप्ता गोली बिस्किट बेचने वाले प्रधानमंत्री सृजन योजना से ऋण प्राप्त कर आज ऑयल शॉप फैक्ट्री मालिक बन रहे हैं। यह सब जिला पंचायत के माध्यम से खादी ग्राम उद्योग की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री सृजन योजना के साथ साकार हुआ।
    सबलगढ निवासी श्री प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि 10वीं क्लास की पढाई करने के बाद आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं थी तो मोहल्ले में छोटी सी दुकान लगाकर गोली बिस्कुट बेचने का कार्य कर जीविकोपार्जन किया करता था। एक दिन अपनी दुकान पर समाचार पत्र पढ रहा था जिसमें खादी ग्राम उद्योग के माध्यम से लघु उद्योग लगाने के लिये 25 प्रतिशत छूट पर 25 लाख रूपये का ऋण लेने के लिये विज्ञापन प्रकाशित हुआ। मेरे मन में एक नई उमंग के साथ सोच आई कि क्यों न हम शॉप के लिये 25 लाख रूपये का ऋण निकालें इसमें मेरी पत्नी ने समर्थन किया और मैं दूसरे दिन जिला पंचायत मुरैना में खादी ग्रामोद्योग के माध्यम से ऑयल शॉप बनाने की फैक्ट्री के लिये 25 लाख रूपये का आवेदन प्रस्तुत कर दिया। आवेदन तैयार होकर कलेक्टर के माध्यम से स्वीकृत हुआ। कुछ समय बाद मुझे सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया सबलगढ के माध्यम से 25 लाख रूपये का ऋण प्राप्त हुआ जिसमें 25 प्रतिशित सब्सिडी के मान से 6 लाख 25 हजार रूपये की छूट प्रदान की गई। मेरे द्वारा ऑयल शॉप का उद्योग पंचमुखी पासोन एमएस रोड पर फैक्ट्री लगाई। फैक्ट्री में बटटा, तसले, ऑयल, साबुन बनाना शुरू किया जिसकी मार्केटिंग कैलारस, जौरा, सबलगढ, विजयपुर, पहाड़गढ तक होने लगी। आय का स्त्रोत होने से मैं प्रतिमाह 30 हजार रूपये बैंक में ऋण बतौर चुकाने के लिये जमा करने लगा एवं करीबन 30 हजार परिवार खर्च में भी उपयोग करने लगा। धीरे धीरे मेरे पास मात्र 5 लाख रूपये ऋण के शेष बचे हैं। परिवार में अच्छी आय होने से खुशहाली आने लगी है। परिवार एवं समाज में हम पति पत्नी की पूछ परक भी होने लगी है बच्चे अच्छे स्कूलों में पढाई कर रहे हैं। प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री सृजन योजना ने हमारे सपने को साकार किया जो कभी हमने पूर्व में देखा था। आज हम ऑयल शॉप मालिक बन गये हैं यह सब प्रधानमंत्री सृजन योजना के तहत साकार हुआ है।


हितग्राही मोबा. 9074325747

Comments