लहार। अभिभाषक संघ लहार के अध्यक्ष रामशंकर दुबे एवं सचिव अजय पाल सिंह कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि अभिभाषक संघ के चुनाव की घोषणा कर दी गयी है। होने वाले निर्वाचन के लिए मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 2 मार्च होगा और इसके आपत्तियों का आमंत्रण 4 मार्च से 6 मार्च तक किया जाएगा। इनके निराकरण के लिए 7 मार्च की तिथि निर्धारित की गई है। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 12 मार्च को होगाद्ध इन सब प्रक्रिया हेतु जयनारायण शिवहरे एडवोकेट को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया और अभिभाषक संघ पदाधिकारियों के लिए मतदान 27 मार्च को सम्पन्न होगा। जानकारी दी गई कि इस प्रक्रिया की तिथियों को कुछ बदलाव हो सकता है, जिसकी जानकारी बदलाव होने पर सार्वजनिक कर दी जाएगी।
Comments
Post a Comment