दो तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस
भोपाल / राजधानी में इन दिनों चंदन तस्कर सक्रिय है। चंदन के पेड़ काटकर अन्य जिलों में बेचने वाले ऐसे ही 6 आरोपियो को अशोका गार्डन पुलिस ने जेके रोड से गिरफ्तार किया है। इन आरोपियो के पास से बडी मात्रा मे चंदन कि लकड़ी बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार अशोका गार्डन पुलिस ने छह चंदन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जेके रोड पर कुछ लोग झोले में लड़की रखे है, जिन्हें बेचने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुचते हुए घेराबंदी कर सभी आरोपियों को दाबोच लिया। तलाशी के दोरान उनके पास से बजरिया ओर रातीबड़ से कटी गयी चंदन की लड़की बरामद की गई है। वही आरोपियो दो साथी फरार बताए जा रहे है। पुलिस ने बताया कि सभी तस्कर लंबे समय से चंदन के पेड़ काटने का काम कर रहे थे। उनके ऊपर पहले भी चंदन तस्करी के मामले अलग अलग थानों में दर्ज है।
Comments
Post a Comment