आमजनों की समस्या सुनकर मौके पर ही किया समाधान

धौलपुर/ ग्राम पंचायत दौपुरा के गांव मौजा का नगला में जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने रात्रि चौपाल में आमजनों की समस्या सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। आमजनों द्वारा विद्यालय में गणित एवं अंग्रेजी के अध्यापक लगाने की मांग पर उन्होने कहा कि विद्यालयों के छात्रा छात्राओं के लिए गणित एवं इंगलिश के टीचर लगाने के लिए राज्य सरकार को लिखा जायेगा। उन्होने कहा कि बोथपुरा ग्राम पंचायत में लगभग 15 लाख की राशि से गांव की मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के कार्य कराये जायेंगे। इस राशि से गांव के विद्यालयों, आगनबाड़ी एवं सबसेन्टरों के कार्य कराये जायेंगे। उन्होने विद्युत समस्या के समाधान के लिए लोगों से विद्युत कनैक्शन के लिए फाइल लगाने एवं समय पर विद्युत बिल का भुगतान करने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए आमजनों की समस्याओं का निस्तारण करना हम सभी का कर्तव्य एवं दायित्व है। 
उन्होने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं के बारे में आमजनों को पालनाहार, वृद्वावस्था, विधवा, दिव्यांग, पेंशन, अनुप्रिति योजना, छात्रावृति योजना एवं अंतर जातिय विवाह एवं उच्च शिक्षा के लिए दी जाने वाली छात्रावृति इत्यादि की जानकारी दी। उन्होने खाद्य सुरक्षा में नाम जुडवाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर तहसीलदार भगवत शरण त्यागी, विकास अधिकारी धौलपुर राजेश लवानिया सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 


Comments