धौलपुर/ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत तगावली में शुक्रवार को रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तगावली में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जन सुनवाई की तथा ग्रामीण महिलाओं को घूंघट से मुक्ति की शपथ दिलाई। समारोह में भामाशाह तथा प्रतिभाशाली छात्रा छात्राओं का भी सम्मान किया गया। आयोजन में विद्यालय की छात्राओं ने आत्मरक्षा का प्रदर्शन तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। समारोह में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि बेटियों को सशक्त बनाने से ही देश और समाज का विकास होगा। इसी संकल्पना को साकार करने के लिए जिले में मेरी बेटी मेरा गौरव के कार्यक्रम प्रत्येक विद्यालय में आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने महिलाओं को घूंघट से मुक्ति की शपथ दिलाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घूंघट को एक सामाजिक कुरीति मानते हुए पूरे प्रदेश में घूंघट से मुक्ति का अभियान चलाया है। इसलिए महिलाएं बदलते परिवेश में घूंघट प्रथा को समाप्त करें और घूंघट मुक्त रहने की शपथ लें एवं बेटियों को पढाने व सशक्त बनाने का भी संकल्प लेकर बेटा बेटी में भेदभाव का त्याग करते हुए बेटियों के गौरव को बढाएं। संस्था प्रधान सुक्खो देवी रावत ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय के विकास के संबंध में जानकारी दी। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने पेयजल की कमीं, हैंडपंप में फ्लोराईयुक्त पानी आने, अवैध शराब की बिक्री जैसी समस्याओं के बारे में शिकायत की। इस पर जिला कलक्टर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं के बारे में आमजनों को पालनाहार, वृद्वावस्था, विधवा, दिव्यांग, पेंशन इत्यादि की जानकारी दी। उन्होंने खाद्य सुरक्षा में नाम जुडवाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। आयोजन में धौलपुर तहसीलदार भगवत शरण त्यागी, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामरज मीना, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दामोदर लाल मीना तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डा. गोपाल गोयल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment