भू-अभिलेख की प्रति निर्धारित दरों पर प्रदाय करने हेतु प्राधिकृत सेवा प्रदाता नियुक्त


शिवपुरी/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने भू-अभिलेख की प्रति निर्धारित दरों पर भूमि स्वामी को प्रदाय करने हेतु एमपी आॅनलाईन को प्राधिकृत सेवा प्रदाता नियुक्त किया है।
शासन द्वारा 02 मार्च 2020 को जिलों के समस्त कियोस्क पर समारोह पूर्वक प्रारंभ किया जाना है। उक्त समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि, मीडिया एवं गणमान्य नागरिकों तथा आमजन को आमंत्रित किया जाएगा। इसमें जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भू-अभिलेख की प्रतिलिपियों का वितरण किया जाएगा। शासन द्वारा निर्धारित नवीन दरों का प्रचार-प्रसार व फ्लेक्स आदि नकल वितरण केन्द्रों पर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। बेवजीआईएस साॅफ्टवेयर के माध्यम से भू-धारकों के हितों में चल रही भूमि बंधक योजना, व्यपवर्तन की सूचना, भू-राजस्व भुगतान, नामांतरण/बंटावारा/बंधक के आदेश का अविलम्ब अमल आदि योजनाओं का भी प्रचार-प्रसार आमजन के बीच में करने के निर्देश दिए गए हैं।  


Comments