बिजली बिल का अग्रिम भुगतान पर छूट


मुरैना 29 फरवरी 2020/ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के निम्नदाब उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। यह उपभोक्ता बिजली बिल की राशि का ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन अग्रिम भुगतान भी कर सकते हैं। यह राशि कितनी भी हो सकती है। अग्रिम राशि जमा करने की कोई सीमा नहीं है। उपभोक्ताओं द्वारा जो अग्रिम राशि जमा की जाएगी उसमें उपभोक्ता के चालू बिजली बिल की राशि को समायोजित कर शेष राशि पर माह के आखिर में 1 प्रतिशत रिबेट (छूट) प्रदान की जाएगी। उपभोक्ताओं से कंपनी ने आग्रह किया है कि वे अग्रिम भुगतान कर बिजली बिल की राशि जमा करें और छूट का लाभ उठाएं।
क्र. 311
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन पंजीयन अब 2 मार्च तक
मुरैना 29 फरवरी 2020/ रबी विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन की तिथि 28 फरवरी 2020 से बढ़ाकर 02 मार्च 2020 निर्धारित की गई है। अब किसान उक्त अवधि तक पंजीयन करा सकेंगे। 


Comments