चार पटवारी व एक रोजगार सहायक पर कार्रवाई

-आपकी सरकार आपके द्वार खण्ड स्तरीय शिविर गोहद में सम्पन्न

भिण्ड, ब्यूरो। मध्यप्रदेश सरकार का कार्यक्रम आपकी सरकार आपके द्वार खण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन आज गोहद में विधायक रणवीर जाटव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस दौरान शिविर में अनुपस्थित रहने वाले चार पटवारी व एक जीआरएस पर कार्रवाई की गई। शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष रामनारायण हिंडोलिया, कलेक्टर छोटे सिंह, सीईओ जिला पंचायत आईएस ठाकुर, एसडीएम गोहद आरबी प्रजापति, सीईओ जनपद एनके पाठक, पार्टी पदाधिकारी, अधिकारी-कर्मचारी एवं भारी संख्या में शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। इस दौरान गोहद विधायक कहा कि गोहद क्षेत्रान्तर्गत अल्प समय में जनहित योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है। जिसमें किसान हितैषी प्रमुख योजना किसान ऋ ण माफी योजना के अन्तर्गत कई किसान भाइयों के फसल के ऋ ण माफ किए गए है। इसके साथ ही कई किसानों को भू-अधिकार पुस्तिका तथा गरीबी रेखा में ग्रामीण एवं शहरी योजना के नाम जोडे गए है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के जाति प्रमाण पत्र प्रदाय, सीमांकन एवं बटवारा के प्रकरणों का निराकरण किया गया है। उन्होंने गोहद में गर्मी के समय पेयजल की समस्या ना हो, इसके भी निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होने आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में पहुंचकर विभिन्न विभागो के द्वारा लगाए गए काउन्टरों का जायजा लिया। शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष रामनारायण हिंडोलिया ने जनता को संवोधित करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लेकर उन पर अमल किया है। प्रदेश सरकार की मंशा सभी व्यक्तियों का विकास करना है। इस दौरान कलेक्टर छोटे सिंह ने कहा कि विभिन्न विभागों में प्राप्त आवेदनों को रजिस्टर में इन्ट्री की जाकर ऑनलाईन किया जाना सुनिÜचत करें। कोई भी आवेदन पत्र बगैर ऑनलाईन के नहीं रहना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो आवेदन निराकरण योग्य है, उनका निराकरण आठ दिवस में सुनिÜचत करें। कोई भी गरीब पात्र किसान पंजीयन से वंचित न रहे। कलेक्टर श्री सिंह ने खाद विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्र हितग्राही का बीपीएल राशनकार्ड बनाया जाए। आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में कलेक्टर ने शहरी एवं ग्रामीणजनो की समस्याऐं सुनी एवं उपस्थित संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को निराकृत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शासकीय कार्य में लापरवाही एवं शिविर से अनुपस्थिति पर जमदारा पटवारी महेंद्र यादव एवं खरौआ पटवारी उत्तम सिंह को निलंबित किया वहीं, इटायदा पटवारी चौरसिया, खेरिया चंदन पटवारी राजेन्द्र गोयल को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश एसडीएम गोहद को दिए साथ ही निबरोल ग्राम रोजगार सहायक रामवतार प्रजापति को टर्मिनेट करने के निर्देश सीईओ को दिए। कलेक्टर ने शिविर में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में उपस्थित जनसमूहों को जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में बताया कि विभिन्न विभागों के 125 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए। जिनकी ऑनलाईन प्रक्रिया जारी है और उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी आवेदन बगैर ऑनलाईन के छूटना नहीं चाहिए। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा उनके विभाग द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओ के बारे में उपस्थित जनसमूह को जानकारी दी गई।


Comments