छात्राओं को कराया गया थाने का भ्रमण


छात्राओं को कराया गया थाने का भ्रमण
भिण्ड, ब्यूरो। मिहोना थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में एसआई राजेन्द्र सिंह कुशवाहा ने आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के साथ छात्राओं को मिहोना थाने का भ्रमण कराया। इस दौरान छात्राओं को जागरूक किया गया। छात्राओं को उनके अधिकार बताए गए साथ ही कानूनी धाराओं से भी अवगत कराया गया। उन्हें अवगत कराया गया कि मुसीबत के दौरान 1॰॰ डायल व 1॰9॰ महिला हैल्पलाइन नम्बर पर संपर्क कर मदद मांगे साथ किसी रास्ते चलते होने वाली छीटा कसी व अभद्र टिप्पणी के बारे में परिजनों को अवगत कराएं और अपनी सुरक्षा के प्रति सचेत रहे। थाने के भ्रमण के दौरान छात्राओं को टै्रफिक नियमों की जानकारी भी दी गई। उन्होने बाताया गया कि यातायात नियमों को ईमानदारी से पालन करें साथ ही दूसरों को भी इसका पालन करने के लिए जागरुक करें।


 


Comments