भिण्ड, ब्यूरो। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के भीम नगर निवासी महिला ने ससुराल पक्ष के विरुद्ध थाने में शिकायती आवेदन दिया है जिसमें बताया गया है कि विगत एक वर्ष से उसे दहेज के लिए मानसिक रूप से प्रताडित किया जा रहा है पुलिस ने मामले की जांच उपरांत 5 लोगों के विरुद्ध दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार वर्ष पुत्री सुभाष चन्द्र जयंत निवासी भीम नगर वार्ड क्र.4 ने थाने में आवेदन दिया है कि ग्राम टीकरी थाना देहात निवासी ससुराल पक्ष के लोग 3॰ अप्रेल 2॰19 से उसे दहेज के लिए मानसिक रूप से प्रताडित करते हुए जान से मारने की धमकी देते हैं। पुलिस ने मामले की जांच उपरांत पति सुभाष चन्द्र, ससुर जयश्रीराम, कुशमा देवी, सुल्तान, कमला देवी जयंत आदि के विरुद्ध दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Comments
Post a Comment