एक बच्ची की मां नगदी लेकर गायब


मुरैना,एक युवती मासूम बच्ची तथा घर से नगदी लेकर गायब हो गयी। पति को संदेह है कि अज्ञात आरोपी उसकी पत्नी को बहला फुसला कर भगा कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।
संजय काॅलौनी मुरैना से बीते रोज अज्ञात आरोपी फरि0श्री निवास पुत्र के वियनप रेडडी उम्र 28 वर्ष निवासी संजय काॅलौनी की पत्नी राखी पत्नी श्री निवास उम्र 23 वर्ष निवासी फावनी उम्र 03 वर्ष को व 65 हजार लेकर कही चली गयी है। थाना कोतवाली पुलिस ने धारा 363 भा0द0वि0 का मामला कायम कर लिया है।


Comments