हवा में लें फेसबुक और लाइव मैच का मजा, विस्तारा में मिलेगी वाईफाई की सुविधा


नई दिल्ली/फ्लाइट में यात्रा के दौरान घरेलू विमानन कंपनी विस्तारा फेसबुक, ट्विटर, जैसी तमाम सुविधाओं देने जा रही है। विस्तारा देश की ऐसी पहली एयरलाइन बनने जा रही है, जो अपने नए बोइंग 787 ड्रीमलाइनर्स पर इन-फ्लाइट में वाई-फाई और स्ट्रीमिंग सेवाएं प्रदान करेगी। दरअसल विस्तार को बोइंग के पहले ड्रीमलाइनर विमान की आपूर्ति हो गई है। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इस विमान की पंजीयन संख्या वीटी-टीएसडी है। यह विमान शुक्रवार को बोइंग के संयंत्र से उड़ान भरेगा और शनिवार को दोपहर दो बजे दिल्ली पहुंचेगा। विस्तार ने बोइंग से छह ड्रीमलाइनर विमान खरीदे है। दूसरा ड्रीमलाइनर भी कंपनी को जल्द ही मिलने वाला है। दरअसल विस्तारा एयरलाइंस सिंगापुर एयरलाइंस तथा टाटा ग्रुप के बीच जॉइंट वेंचर है,कंपनी ने 2015 में सेवा की शुरुआत की थी और वर्तमान में इसके बेड़े में 32 एयरबस ए320एस तथा सात बोईंग 737एस विमान हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ब्रॉबैंड सर्विस से यात्री फेसबुक, व्हाइटसअप जैसी मैसेजिंग सर्विस सहित लाइव क्रिकेट मैच का आनंद ले सकते है। इसके साथ ही गेम भी खेल सकते है। हालांकि ढेर सारा डेटा खर्च होगा। बता दें कि भारत ने 2016 में एयरलाइन में वाई-फाई शुरू करने की अनुमति देने की योजना बनाई थी, हालांकि सुरक्षा कारणों से इसके अनुमोदन प्रक्रिया में देरी हुई है। भारत में लगभग 500 मिलियन इंटरनेट उपयोगकर्ता हैं।


Comments