धौलपुर/ जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक कृष्ण अवतार शर्मा ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के विकास के लिए एक निश्चित कार्ययोजना के अन्तर्गत जिले में दुग्ध उत्पाद एवं हस्तशिल्प आधारित जिला उद्यम समागम 4 मार्च से 5 मार्च तक जिला प्रशासन, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान एवं जिला उद्योग केन्द्र द्वारा इंदिरा गांधी स्टेडियम बड़ी फील्ड, स्टेशन रोड़ पर आयोजित किया जायेगा। उन्होने बताया कि जिला उद्यम समागम में जिला स्तरीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन 5 मार्च को दोपहर 12 बजे से किया जायेगा। जिसमें प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा क्षेत्रा के लिए 10 लाख रूपए तथा विनिर्माण के लिए 25 लाख रूपए तक के ऋण उपलब्ध कराये जाने के लिए ऋण आवेदन पत्रा तैयार कराये जाने संबंधी जानकारी दी जायेगी। उन्होने बताया कि विभाग द्वारा अभ्यर्थी की श्रेणी व स्थापित उद्योग ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रा के अनुसार 15 प्रतिशत से लेकर 35 प्रतिशत तक परियोजना लागत में अनुदान दिये जाने का प्रावधान है तथा मुख्यमंत्राी लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2019 के अन्तर्गत नव स्थापित एवं पूर्व में स्थापित उद्यम विनिर्माण/सेवा एवं व्यापार क्षेत्रा के विस्तार, विवधीकरण, आधुनिकीकरण करने हेतु उद्यमों के लिए 10 करोड़ रूपए के ऋण पर 5 प्रतिशत से 8 प्रतिशत तक ऋण की श्रेणी अनुसार ब्याज अनुदान तथा योजनान्तर्गत व्यापार के लिए ऋण की सीमा अधिकतम 1 करोड़ रूपए व उद्योग एवं सेवा क्षेत्रा के लिये 10 करोड़ रूपये होगी। उन्होने बताया कि योजना में 25 लाख रूपए तक के ऋण पर 8 प्रतिशत, 25 लाख से 5 करोड़ रूपए तक 6 प्रतिशत एवं 5 करोड़ से 10 करोड़ रूपए तक के ऋण पर 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिये जाने का प्रावधान है। उन्होने बताया कि जिला स्तरीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर में आर्टीजन पहचान कार्ड, उद्योग स्थापना के लिए बैंको से ऋण, उद्यम स्थापना के लिए परियोजनाओं, उद्योग आधार पंजीयन एवं उद्योगों को औद्योगिक क्षेत्रा में भूखण्ड आवंटन के आवेदन पत्रा, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन नीति 2019 आवेदन पत्रा तैयार करने की जानकारी दी जायेगी। उन्होने बताया कि शिविर में रोजगार विभाग, रीको लिमिटेड, खादी बोर्ड, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, आयुक्त नगर परिषद धौलपुर, शाखा प्रबंधक आरएफसी, भरतपुर एवं जिला अग्रणीय बैंक कार्यालय के अधिकारी उपस्थित रहकर अपने अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी प्रदान करेंगे। सभी उद्यमी एवं बरोजगार अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर योजनओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।
Comments
Post a Comment