कट्टा अडाकर 3 लाख लूट, बैग से जेबर उडाए

-बरासों क्षेत्र एवं भिण्ड  बस स्टेण्ड की घटनाएं
भिण्ड, ब्यूरो। बरासों थाना क्षेत्र के ग्राम सायना में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर महिला को कट्टा अडाया और तीन लाख के नगदी-जेबर लूट ले गए। उधर भिण्ड बस स्टेण्ड से ट्रॉली बैग में रखे नगदी जेबर चोरी हो गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है। 
 जानकारी के अनुसार बरासों थाना क्षेत्र के ग्राम सायना निवासी पूरन देवी पत्नी रामनरेश सोलंकी ने थाना पुलिस को बताया कि बुधवार की रात करीब 8 बजे पांच अज्ञात बदमाश उसके घर में घुस आए। उन बदमाशों ने मुझे घर में अकेली पाकर कट्टा अडा दिया और सोने-चांदी के जेबर एवं नगदी सहित करीब तीन लाख का माल लूट कर ले गए। बदमाशों के जाने के बाद वह चिल्लाई तो गा€मीणजन एकत्रित हुए और उसने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। 
 उधर भिण्ड बस स्टेण्ड पर ग्वालियर से आ रही महिला के साथ चोरी की घटना को कुछ बदमाशों ने अंजाम दे दिया। महिला अनामिका पत्नी अरुण दीक्षित निवासी वार्ड नम्बर 19, वीरेन्द्र नगर भिण्ड ने बताया कि विगत 19 फरवरी को वह बस क्रमांक एमपी ॰7 पी 18॰7 में सवार होकर ग्वालियर से भिण्ड आई थी। बस में उसका ट्रॉली बैग रखा था, जिसमें सोने-चांदी के जेबर थे। बस स्टेण्ड पर उतरकर देखा तो उसमें से सोने के जेबर, सात हजार रुपए नगदी, एसबीआई का डेविड कार्ड सहित करीब 5॰ हजार से अधिक का माल लेकर चम्पत हो गए। महिला के आवेदन पर जांच के बाद देहात थाना पुलिस ने बुधवार की रात संदेही आरोपी गोपाल यादव, संदीप जादौन के खिलाफ चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। 
बेयर हाउस से सरसों की 5॰॰ बोरी गायब
भिण्ड, ब्यूरो। गोहद कस्बा स्थित गल्लामण्डी बेयर हाउस से सरसों की 5॰॰ बोरियां गायब होने का मामला सामने आया है। यह सरसों बेयर हाउस से गायब कर करीब 11 लाख 34 हजार रुपए का गवन उजागर हुआ है। 
 जानकारी के मुताबिक शुभम पुत्र राकेश गांगिल निवासी महावीर पुरा मुरैना ने गोहद पुलिस को बताया कि ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीबी 2165 का चालक गोविंद अपने ट्रक में गोहद गल्लामण्डी स्थित शासकीय बेयर हाउस से 14 फरवरी को सरसों की 5॰॰ बोरियां भरकर ले गया था। प्रत्येक बोरी में 5॰ किलोग्राम सरसों भरी हुई थी, जो ट्रक चालक द्वारा गायब कर दी गई और जहां पहुंचानी थी, नहीं पहुंचाई तथा आज तक उसकी कोई खबर भी नहीं आई। इस प्रकार 11 लाख 34 हजार 366 रुपए का गवन किया गया। 


Comments