-ज्यादा से ज्यादा किसानों से पंजीयन कराने की अपील
भिण्ड, ब्यूरो। रबी विपणन वर्ष 2॰2॰-21 में गेहूं के उपार्जन हेतु कृषको के पंजीयन के लिए जिले के सभी विकास खण्डों में पंजीयन केन्द्र निर्धारित कर दिए गए है। पंजीयन का कार्य 1 फरवरी 2॰2॰ से चालू कर दिए गए है। पंजीयन का कार्य 28 फरवरी तक प्रातः1॰ बजे से सायं 6 बजे तक किया जाएगा। कलेक्टर ने ज्यादा से ज्यादा किसान भाईयों से पंजीयन कराने को कहा है। कलेक्टर छोटेसिंह ने सभी विकास खण्डों में गेहूं उपार्जन के लिए निर्धारित किए गए पंजीयन केन्द्रों में विकास खण्ड अटेर अन्तर्गत सेवा सहकारी संस्था अटेरए सेवा सहकारी संस्था प्रतापपुरा, सेवा सहकारी संस्था सुरपुरा, विकास खण्ड भिण्ड अन्तर्गत सेवा सहकारी संस्था फूप, विपणन सहकारी संस्था भिण्ड का पंजीयन स्थल पुराना गल्लामण्डी भिण्ड, सेवा सहकारी संस्था बिरधनपुरा, सेवा सहकारी संस्था उमरी, सेवा सहकारी संस्था दीखतनकापुरा, सेवा सहकारी संस्था अकोडा, सेवा सहकारी संस्था नयागांव, सेवा सहकारी संस्था दीनपुरा पर पंजीयन केन्द्र बनाए गए है। इसीप्रकार विकास खण्ड मेहगांव अन्तर्गत विपणन सहकारी संस्था मेहगांव, सेवा सहकारी संस्था गोरमी, सेवा सहकारी संस्था अमायन, सेवा सहकारी संस्था गाता, सेवा सहकारी संस्था सुनारपुरा, सेवा सहकारी संस्था सिमार का पंजीयन केन्द्र बरासो, सेवा सहकारी संस्था मानहड, विकास खण्ड गोहद अन्तर्गत विपणन सहकारी संस्था गोहद, प्राथमिक कृषि सहकारी ऐनो का फतेपुर, पिपहाडीहेड, सेवा सहकारी संस्था शेरपुर रायतपुरा, सेवा सहकारी संस्था बाराहेड का बाराहेड, शंकरपुर, सेवा सहकारी संस्था जमदारा, सेवा सहकारी संस्था एण्डोरी, सेवा सहकारी संस्था शेरपुर, सेवा सहकारी संस्था छीमका, सेवा सहकारी संस्था गुरीखा, प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था चितोरा, प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था छैकुरी का मौ, प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था बरोना, लहार विकास खण्ड अन्तर्गत विपणन सहकारी संस्था लहार, असवारए सेवा सहकारी संस्था अमाहा आलमपुर का आलमपुर, दबोह, सेवा सहकारी संस्था वेशपुरा, सेवा सहकारी संस्था मुरावली का गोरा एवं अरूसी, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति अंधियारी नं.2 का बरथरा, रौन विकास खण्ड अन्तर्गत विपणन सहकारी संस्था रौन, सेवा सहकारी संस्था अचलपुरा मिहोना एवं सेवा सहकारी संस्था मूरतपुरा का मछण्ड पंजीयन केन्द्र बनाए गए है। जिन पर कृषको के गेहूं खरीदी हेतु पंजीयन किए जाएंगे।
Comments
Post a Comment