गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन - बच्ची की मौत के बाद चक्का जाम करते परिजन
अम्बाह। नगर की हरिजन बस्ती में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामनिवास सखबार वाली गली में अपने मामा के घर आई 8 वर्षीय बालिका गौरी पुत्री सोनू सखवार की ट्रैक्टर से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई जानकारी के अनुसार धीर सिंह पुत्र पातीराम सखवार निवासी पुरानी बस्ती भूमिया रोड अंबाह ने थाना अंबाह में रिपोर्ट लिखाई है कि गुरुवार सुबह 11रू00 बजे उसकी भांजी गौरी पुत्री सोनू सखवार निवासी भोनपुरा तालाब रोड़ स्थित भूमिया बाबा मंदिर से लौट कर अपने घर की तरफ आ रही थी उसी दौरान विचोला की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर स्वराज के चालक ने वाहन को तेजी से और लापरवाही से चलाते हुए गौरी को टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही गौरी की मौत हो गई घटनास्थल पर मौजूद पिंटू अंकित और करन ने घटना को देखा ट्रैक्टर पर नंबर प्लेट नहीं थी पुलिस ने उक्त मामले में धारा 304 ए का अपराध कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।। बालिका की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन।। गौरी की मौत से गुस्साए लोगों ने गली में जाम लगा दिया एक्सीडेंट करने के बाद चालक को भीड़ ने पकड़ लिया किंतु इसी दौरान मची अफरा-तफरी में वाहन चालक फरार हो गया घटना की सूचना पाकर नगर निरीक्षक शिव सिंह यादव मौके पर पहुंचे और उत्तेजित भीड़ को शांत किया उत्तेजित भीड़ की मांग थी कि सकरी गली होने के बावजूद भी इस गली में से आए दिन रेत और ईंट के ट्रैक्टर निकलते है बड़े-बड़े वाहन भी इस गली से होकर गुजरते है जिसके चलते अनेक बार एक्सीडेंट जैसी दुर्घटनाएं हुई है लोगों ने मांग की कि गली के कोने पर गाटर लगाए जाएं जिसके चलते बड़े वाहनों का प्रवेश ना हो सके टीआई द्वारा उक्त संबंध में उचित कार्यवाही के आश्वासन के बाद लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया और गौरी के शव को लेकर अस्पताल रवाना हुए।
Comments
Post a Comment