भोपाल । राजधानी के गुनगा इलाके में मंदिर पर कलश चढाने के लिये चढ़े एक युवक की फिसलकर नीचे गिरने से मौत हो जाने की घटना प्रकाश मे आई है। हादसे मे गुनगा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भगवान सिंह (50) ग्राम देवपुर में रहते थे। बताया गया है कि गांव में स्थित मंदिर में प्रतिमा स्थापना करवाई गई है, इसे लेकर मंदिर पर कलश चढ़ाने के लिए भगवान सिंह छत पर चढ़े थे। इस दौरान अचानक उनका पैर फिसलने से सतुंलन बिगड गया और चालीस फिट की उचाई से जमीन पर आ गिरे। घटना मे उन्हे प्राणघातक चोटे आई थी। आसपास के लोगो ने उन्हे तत्काल ही इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर पहुची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनो को सौंपते हुए आगे की जांच शूरु कर दी है।
Comments
Post a Comment