मुरैना / महाप्रबंधक श्री शिशिर गुप्ता के मार्गदर्शन में मुरैना शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 16 टीमें गठित कर 33 भूतपूर्व शसत्र सैनिक बल के साथ मुरैना जिले में टीमों के साथ सुभाष नगर, माधौपुरा, गांधी काॅलोनी, पंचायती धर्मशाला, नन्दे का पुरा रोड़, जैन बगीची, अम्बाह रोड़, देवीराम वाली गली, स्टेशन रोड़, महावीर पुरा, एमएस रोड़, ट्रंच रोड़, न्यू हाउसिंग बोर्ड, मयूरवन आदि क्षेत्रों में सघन चैकिंग कार्रवाही की गई। जिसमें मीटर बाईपास कर बिजली का उपयोग करने वाले तथा अवैध बिजली का उपयोग करने वाले सैकड़ों लोंगो के तार जप्त कर कनेक्शन काटे गये।
बकाया राशि वाले 107 उपभोक्ताओं के 17.79 लाख रूपये के कनेक्शन काटे गये एवं गत दिवस मौके पर 54 बकायादार उपभोक्ताओं ने राशि 23.14 लाख रूपये स्पाॅट पर ही जमा किये गये।
Comments
Post a Comment