मुरैना शहर में उपभोक्ता समस्या निवारण शिविर आयोजित 

मुरैना / वरिष्ठ कार्यालय के निर्देश के अनुक्रम में मुरैना संभाग प्रथम के अन्तर्गत मुरैना शहर में 3 मार्च 2020 मंगलवार को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक पंचायती धर्मशाला मुरैना में उपभोक्ताओं की समस्या निवारण हेतु शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर में जाॅन कार्यालय गणेशपुरा, दत्तपुरा, मुरैना शहर के प्रभारी अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहेंगे। शिविर के दौरान उपभोक्ताओं की समस्याआंें का निराकरण किया जायेगा। उपभोक्ता समस्या निवारण शिविर में विद्युत बिल संबंधी समस्या, नवीन कनेक्शन प्रदान हेतु और भार वृद्धि आदि समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।     
 मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड मुरैना ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि उपभोक्ता अपनी-अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आयोजित होने वाले शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याओं का निराकरण करायें।


Comments