भिण्ड, ब्यूरो। जिला एवं सत्र न्यायाधीश जोगेन्द्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में म.प्र. अपराध पीडित प्रतिकर योजनाए 2॰15 के तहत् गठित निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर जिला न्यायाधीश-सचिव जिविसेप्रा भिण्ड संजय कुमार द्विवेदी, कलेक्टर छोटे सिंह, पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। बैठक में पीडित प्रतिकर से संबंधित ॰5 प्रकरण न्यायालयों में विचाराधीन होने से आगामी आदेश तक निरस्त कर अभिलेखागार में रखे जाने हेतु समिति के द्वारा निर्णय लिया गया तथा 3 प्रकरणों में कलेक्टर छोटेंसह से जांच प्रतिवेदन एवं उससे संबंधित आवष्यक दस्तावेज मंगाये जाने की कार्यवाही प्रचलित है।
Comments
Post a Comment