नो-पार्किंग में मिले वाहन, यातायात पुलिस ने किया जुर्माना

-बंगला बाजार में सडक पर लग रही सब्जी व्यापारियों को खदेडा, दी समझाइश

भिण्ड, ब्यूरो। ग्वालियर रोड पर स्थित एसबीआई बैंक, एक्सिस बैंक के अलावा आईसीआईसीआई बैंकों के आगे सडक पर वाहन खडे करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक प्रभारी आदित्य मिश्रा ने गुरुवार दोपहर कार्रवाई करते हुए दो पहिया वाहनों जब्त किया, जिसके बाद यातायात थाने लेकर आये और चालान काटकर जुर्माना किया गया। ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई से नियमों का उल्लंघन करने वालों में हडकंप है। गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस ने 1॰ चालान करते हुए 4 हजार 25॰ रुपये का समन शुल्क बसूला गया। इसके साथ ही बंगला बाजार में सडक पर लग रही सब्जी मण्डी व्यापारियों ने अतिक्रमण कर रखा था, जिन्हें खदेडकर समझाइश देकर छोडा गया। वहीं श्री मिश्रा ने व्यापारियों को समझाते हुए कहा कि आगे से इस तरह से अतिक्रमण कर यातायात को प्रभावित किया तो कार्रवाही की जायेगी।
 बुधवार-गुरुवार को बैंकों के बाहर अभियान चलता देख पार्पिं€ग की ओर वाहन लेकर भागने लगे लोग बैंकों के बाहर अभियान चलता देखकर नो पार्पिं€ग में वाहन लगाने वाले लोग चालान से बचने के लिए पार्पिं€ग की ओर वाहन लेकर भागने लगे। कई लोग बाइक उठाने से रोकने का अनुरोध पुलिसकर्मी से कर रहे थे। लोगों का कहना था कि केवल 2 मिनट के लिए बैंक आए थे, वापस जा रहे हैं। प्लीज हमारी बाइक को मत उठाओ। लेकिन पुलिसकर्मियों ने किसी की बात पर ध्यान नहीं देते हुए सभी बाइक को लोडिंग वाहन में लोड किया।


Comments