भोपाल / राजधानी के कमला नगर इलाके में एक शातिर युवक फर्जी आधार कार्ड देकर किराये पर कैमरा लेकर चंपत हो गया। जब शातिर काफी दिनो तक नही लौटा पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चार सौ बीसी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली के अनुसार अंबेडकर नगर मे रहने वाले आशीष कुमार द्विवेदी पिता शत्रुध्नप्रसाद (19) ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया था कि वो मूल रुप से रीवा का रहने वाला है ओर यहॉ किराये के कमरे मे रहकर बीई की पढ़ाई कर रहा है, साथ ही वो अपना खर्चा निकालने के लिए कैमरा किराए पर देता है, जिसका ऐड उसने ओएलएक्स पर डाला है। फरियादी छात्र ने आगे बताया कि करीब दो माह पहले एक युवक ने उनसे संपर्क कर कैमरा किराये पर मांगा था। फरियादी ने पांच सौ रुपये जमा कराए और आधार कार्ड लेकर कैमरा उसे दे दिया। कैमरा ले जाने के बाद शातिर वापस नही लौटा जब आशीष ने जब उससे मोबाईल पर संपर्क करने की कोशिश की तो पता चला कि उसका फोन बंद है। इसके बाद सामने आया कि उसका आधार कार्ड भी फर्जी है, ओर वो किसी अन्य वयक्ति के नाम पर है। जांच के बाद पुलिस ने तरुण सौलंकी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्जकर उसकी सुरागशी के प्रयास शुरु कर दिये है।
Comments
Post a Comment