पावई पुलिस ने दो साल से फरार दो स्थायी वारंटी दबोचे


-दबोह पुलिस ने एक वारंटी पकडा

भिण्ड, ब्यूरो। जिले में चलाए जा रहे अपराधियो के धरपकड अभियान के तहत पावई थाना पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे दो स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर किया है। उधर दबोह पुलिस ने भी एक स्थाई वांरटी गिरफ्तार किया है। 
 जानकारी के अनुसार फरार स्थाई वारंटी श्याम बिहारी पुत्र शिवदयाल जाटव निवासी डिडोना को मुखबिर की सूचना पर से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। वही दूसरा फरार स्थाई वारंटी बृजकिशोर पुत्र राम अवतार शर्मा निवासी पिथनपुरा चौराहा को दबोचा है। उक्त दोनों वारंटी साल 2॰18 से फरार चल रहे थे। 
 उधर दबोह प्रभारी थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह चौहान ने अपनी एक टीम बनाकर भेजी जहां से न्यायालय के प्रकरण क्र.31/14 में फरार आरोपी स्थाई वारंटी मेहबूब खान पुत्र वहीद खान निवासी दबोह को मुखबिर की सूचना से बीसनपुरा मोड से गिरफ्तार किया है। दबोह थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली की दबोह थाने का फरार आरोपी बारदात की नीयत से घूम रहा है। मुखबिर की सूचना की तुरन्त तस्तीक करते हुए एक टीम बनाकर आरोपी को धर दबोचा आरोपी को दबोह थाने लाया जाकर न्यायालय में सुपुर्द कर दाखिले हवालात किया गया। 


 


Comments