पकड़े गए वाहनों पर राजसात के तहत ही कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें - डीएम

धौलपुर/ जिले में बजरी, पत्थर के अवैध खनन, भण्डारण, निर्गमन को लेकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने अवैध खनन रोकने के लिए रणनीति के तहत जिला कलक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियो की बैठक लेते हुए अवैध खनन, भण्डारण, निर्गमन पर अंकुश लगाने के लिए निर्देश दिए है। उन्होंने बैठक में पुलिस, वन, खनिज, राजस्व व परिवहन विभाग के अधिकारियो को सयुंक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि अवैध खनन, भण्डारण, निर्गमन के खिलाफ कार्मिको की लापरवाही मिलने पर सख्त कार्यवाही जायेगी। उन्होने कहा कि वन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही के तहत जब्त किए गए वाहनों एवं रिलीज किए गए वाहनों की पत्रावली से अवगत कराना सुनिश्चित करें। वन विभाग द्वारा अवैध खनन में लगे वाहनों को पकड़े जाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अवैध खनन पर नियन्त्राण करने के लिए कड़े कदम उठाए जाना सुनिश्चित करें। अवैध खनन की जिन विभागों द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई है, उन विभागों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। प्रभावी रोकथाम के लिए अवैध खनन करते हुए वाहन एवं बजरी रेता के पकड़े गए वाहनों को राजसात के तहत ही कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि अवैध खनन को लेकर कानून सख्त है। ऐसे मामलों में पुलिस आईपीसी की धारा 379 (चोरी), माइंस एंड मिनरल्स रेगुलेशन डवलपमेंट एक्ट (एमएमआरडी), फॉरेस्ट एक्ट व लैंड रेवेन्यू एक्ट जैसे कानूनों के तहत एफआईआर दर्ज करायें। गैरजमानती धाराओं में दर्ज इस मामले में ट्रैक्टर चालक, मालिक या उसके बैकग्राउंड में कार्यरत या मौके पर कार्यरत लोगों पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। 
उन्होंने बजरी व पत्थर के अवैध खनन को रोकने के लिए सख्त कार्यवाही करने के दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस, वन, खनिज, परिवहन व राजस्व विभाग के अधिकारी अवैध खनन के खिलाफ सयुंक्त कार्यवाही कर लगाम लगाने का प्रयास करे जिससे अवैध खनन पर अंकुश लग सके। अवैध बजरी का ट्रैक्टर एवं ट्रक पकड़े जाने पर सम्बन्धित विभाग मौके पर ही अपनी-अपनी विभागीय कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज कराना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि दर्ज प्रकरणों में राहत मिलने पर अपील करने का प्रावधान है। निर्णय का गहन अध्ययन कर अपील किया जाना आवश्यक है। पूर्ण परीक्षण के बाद ही कार्यवाही की जाये। अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए मजबुती के साथ दिए गए निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेन्द्र कुमार वर्मा, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, पुलिस वृत्त अधिकारी उपस्थित रहे।


Comments