रक्तदान कर मनाई डॉ. भगवानदास माहौर की जयंती 


 रक्तदान करते वैश्य समाज के लोग 
मुरैना । अखिल भारतीय माहौर गवार्रे वैश्य की नगर शाखा मुरैना द्वारा समाज के गौरव क्रांतिवीर डॉ. भगवान दास माहौर की 111वी जयंती के उपलक्ष्य में जिला अस्पताल में मरीजों को भोजन व फल वितरण किये इसी के साथ जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। उक्त शिविर में समाज के लोगों ने रक्तदान किया। इनमें से कुछ लोग तो ऐसे हैं जो रक्तदान के मामले में अर्द्धशतक लगाने वाले हैं। शिविर में अशोक गोयल, आनंद गोयल, शेलेन्द्र गोयल, शुभम गुप्ता, गिर्राज बांदिल, संदीप गुप्ता, योगेश बांदिल, पंकज गुप्ता, अमित बांदिल, अमन गोयल, प्रदीप गांगिल, विनोद गुप्ता, सेंकी गांगिल, रोमेश गुप्ता, आकाश चाँदील, आदर्श बांदिल, अनुराग बांदिल, राम गुप्ता, अमितमोहन बांदिल, संजय माँडिल, डॉ. धर्मेंद्र गुप्ता सहित 21 समाज बंधुओं ने रक्तदान किया। जिसमे अशोक गोयल ने 45 वीं बार एवम आनंद गोयल ने 43 वीं बार रक्तदान किया। 
नगर शाखा के प्रवक्ता विपुल गुप्ता ने बताया कि डॉ. भगवान दास माहौर ने  चन्द्र शेखर आजाद, भगत सिंह आदि महान क्रांतिकारियों के साथ आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्हें झाँसी के शेर के नाम से भी पहचाना जाता है। इस शिविर में मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक डॉ. अजय गोयल, डॉ. आरसी बांदिल (मुख्य चिकित्सा अधिकारी), डॉ. धर्मेंद्र गुप्ता, नगर शाखा अध्यक्ष अशोक गोयल, वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम गुप्ता, डॉ. सुरेश गुप्ता, मीना गुप्ता, रामकिशोर गांगिल, राकेश गुप्ता, जुगल किशोर किशोर चाँदील, आनंद गुप्ता, बृजेन्द्र गुप्ता आदि समाजसेवी उपस्थित थे।


Comments