सामाजिक समरसता का प्रतीक है फाग महोत्सव - कैलाश मंथन ब्रज की होली के रसियों में डूबा गुना-बमोरी अंचल दोलोत्सव धुलेंडी 11 मार्च तक मनाया जाएगा फाग महोत्सव


गुना। 40 दिवसीय फाग महोत्सव भारतीय संस्कृति में सामाजिक समरसता का प्रतीक है। अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद के प्रांतीय प्रचार प्रमुख कैलाश मंथन ने मालवा अंचल में चल रहे फाग महोत्सव के बारे में कहा कि समाज में अनेकों जातियों के रूप में विभिन्न रंग दिखाई देते हैं। होली महोत्सव उन सभी रंगों का एकीकरण है। सनातन हिन्दू संस्कृति में विभिन्न सामाजिक रंगों से होली महोत्सव सराबोर रहता है। परिषद के जिला प्रमुख कैलाश मंथन ने बताया अंचल के एक सैकड़ा से अधिक ग्रामों में फाग महोत्सव पर श्री वल्लभ कुल गोस्वामी आचार्यों के सानिध्य में श्री ठाकुर जी से लाड़ लड़ाया जाता है। श्री मंथन ने बताया कि द्वापर युग से चली आ रही परंपरा के अनुसार श्रीमद् वल्लभाचार्य के समय से आचार्यों ने होली महोत्सव पर 40 दिवसीय बसंत पंचमी से धुलेंडी तक विशेष मनोरथ फाग आंनदोत्सव की परंपरा प्रारंभ की। ब्रज प्रदेश की इस परंपरा के तहत मालवांचल में श्रीकृष्ण के भक्त होली के रसियों एवं भक्त कवियों के पदों का गायन कर अबीर, गुलाल, पुष्पों से श्री ठाकुर जी के साथ होली उत्सव का आनंद लेते हैं।  
परिषद के प्रांतीय प्रचार प्रमुख कैलाश मंथन ने बताया कि बमोरी-गुना अंचल के गुना, अरन्यापार, मगरोडा, आारी, खासखेड़ा, हनुमतपुरा, बमोरी रतनपुरा, बिलोदा, विशनपुरा, मगरोडा, भिडरा, बिशनपुरा, भौंरा, परवाह, बनेह, छबड़ा, लालोनी, बाघेरी, पांचौरा, खुटियारी, ऊमरी सहित एक सैकड़ा से अधिक गांवों में वल्लभकुल आचार्यों की उपस्थिति में हजारों वैष्णव होली उत्सव पर भक्ति के रंगों में डूबे। इस अवसर पर अहमदाबाद से पधारे महोदय श्री दर्शन कुमार जी (गोवर्धनेश जी) ने हजारों वैष्णवों को भक्तिरस का पान कराते  भगवान श्रीकृष्ण के साथ होली खेली। वहीं अंचल के ग्राम परवाह पुष्टिभक्ति केंद्र पर श्री गोपाल लाल जी महाराजश्री सपरिवार वैष्णवों के बीच उपस्थित रहे। महोदयश्री शरद कुमार जी ने रत्नागिरी, परवाह एवं क्षेत्र में वैष्णवों के साथ होली महोत्सव का आनंद लिया। महाराजश्री विनय कुमार जी ने मगरोडा, बमोरी एवं नौनपुरा में फाग महोत्सव के दौरान श्री ठाकुर जी के साथ होली खेली। अहमदाबाद के गोस्वामी पुरूषोत्तम लाल जी महाराजश्री ने खुटियारी, बिलोदा, मगरोडा, पांचौरा, लालोनी एवं बड़ेरी आदि गांव में सैकड़ों वैष्णवों के बीच होली महोत्सव का आनंद लिया।
29 फरवरी से 5 मार्च तक अहमदाबाद के महोदयश्री मधुरम कुमार बाबा अंचल के गुना, परवाह, मगरोडा, पाचौरा, लालोनी आदि ग्रामों में भक्ति रस की गंगा बहाकर होली का आनंद लेंगे। अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद के प्रांतीय प्रचार प्रमुख कैलाश मंथन के मुताबिक मध्यभारत मालवा, बुंदेलखंड अंचल के पुष्टि भक्ति केंद्रों पर बसंत पंचमी से चल रहे 40 दिवसीय होली-फाग महोत्सव का समापन दोलोत्सव के साथ 11 मार्च को संपन्न होगा।


Comments