सडक दुर्घटना में घायल की दौराने इलाज मौत


मुरैना,सडक हादसे में गंभीर रूप से घायल राजू की दौराने इलाज मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल मुरैना में राजू सैनी पुत्र बनवारी उम्र 40 वर्ष निवासी थाना बामौर की मृत्यू रोड एक्सीडेण्ड में आई चोट से दौराने ईलाज हो गई। थाना दिमनी पुलिस ने मर्ग क्र0 04/20 पर धारा174 सी,आर,पी,सी का मामला कायम कर लिया है।


Comments