-29 फरवरी तक कथन एवं साक्ष्य प्रस्तुत करें
भिण्ड, ब्यूरो। जनवरी में इरफान अली पुत्र सबूदर रहमान निवासी थाना हरिश्चन्द्र जिला मालदा पश्चिम बंगाल की भिण्ड शहर में एमजेएस कॉलेज के सामने सीवरेज प्रोजेक्ट के अन्तर्गत मिट्टी धसकने व जेसीबी मशीन नीचे गिरने के दौरान संदेहास्पद परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। जिला दण्डाधिकारी छोटेसिंह ने मृत्यु के संबंध में विस्तृत मजिस्ट्रियल जांच हेतु डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सिद्धार्थ पटेल को अधिकृत किया है। इस घटना के संबंध में जनसामान्य, प्रत्यक्षदर्षी या अन्य कोई व्यक्ति अपने कथन एवं साक्ष्य 29 फरवरी 2॰2॰ तक कक्ष क्र. 1॰3 प्रथम तल कार्यालय कलेक्टर भिण्ड में जांचकर्ता सिद्धार्थ पटेल के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है।
Comments
Post a Comment