सिरोंज / ग्राम बैरखेड़ी में ग्रामीणों द्वारा हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित संगीतमय श्रीरामकथा के समापन पर हुयी पूणार्हूति एवं भंडारे में कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे शामिल हुऐ और ग्राम सरपंच परमाल सिंह राजपूत एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा विधायक का हारफूल मालाऐं पहनाकर स्वागत किया गया। कथावाचक उकायला से पधारे रामचरन शर्मा का ग्रामीणों एवं विधायक द्वारा भी सम्मान किया गया। साथ ही विधायक श्री सप्रे ने ग्रामीणों की मांग पर मंदिर प्रांगण में विधायक निधि से सीसी निर्माण कराने की बात कहीं। साथ ही उपस्थित ग्रामीण एवं विधायक श्री सप्रे एवं भाजपा के कार्यकताओं ने भंडारे में भोजन प्रसादी ग्रहण कि।
Comments
Post a Comment