भिण्ड, ब्यूरो। परमार्थ महिला सत्संग मण्डल वाटर वर्क्स भिंड के 2॰ वें वार्षिक उत्सव श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ समारोह को लेकर परामर्थ महिला सत्संग मण्डल की संयोजिका महिमा चौहान के नेतृत्व में गत दिवस बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें परमार्थ महिला सत्संग मण्डल की सभी बहनें उपस्थिति रही। मीटिंग में 2॰ वें वार्षिक उत्सव की रूपरेखा तैयार की गई।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया गया कि श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 29 फरवरी से 6 मार्च तक तरुण वाटिका वाटर वक्स भिण्ड में किया जा रहा है। कथा का समय 12 से 4 बजे तक रहेगा। श्री मद्भागवत कथा का वाचक पंडित राधेश्याम शास्त्री करेंगे, कथा परीक्षत शिवा राजावत होंगे। कलश यात्रा 29 फरवरी को दोपहर 12 बजे से तरुण वाटिका के सामने मंशा देवी मंदिर से प्रारंभ होगी। बैठक में कुसुम, ममता, कमलेश, सुषमा, राजकुमारी, कलावती, उषा, रामायणी, अनीता, पुष्पा, कांती, रेनू, शांति, रमा, शीला, गिरजा, निवेदिता, रोशनी सहित काफी संख्या में बहनें उपस्थिति रहीं।
Comments
Post a Comment