धौलपुर/ पुलिस थाना कोतवाली धौलपुर के माताप्रसाद सहायक उप निरीक्षक द्वारा 23 फरवरी 2020 को एक ट्रोली लोहा पुरानी इस्तेमाली रंग कत्थई बिना नम्बरी, जिस पर एक साईड में सफेद रंग से बाबा देवपुरी की जय, अंग्रेजी में पूजा व एम घुरैया एस लिखा है व दूसरी साईड में बाबा हरिगिरि की जय और बीच में मुस्ताक ट्रोली मेकर लिखा है, मोरोली मोड पर खडी मिली। उक्त के बाबत आस-पास मालुमात की तो वाहन स्वामी का कोई पता नहीं चलने पर पुलिस अधिनियम की धारा 38 की शक्तियों का प्रयोग करते हुये जब्त किया गया है। जप्ती के कागजात मय अपने प्रार्थना पत्रा, थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली यह उद्घोषित करता हूं कि ट्रोली लोहा पुरानी इस्तेमाली रंग कत्थई बिना नम्बरी में कोई स्वामित्व का अधिकार रखता हो, या इसमें किसी प्रकार का हित रखता हो, वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 26 मई 2020 से पूर्व किसी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करे, अन्यथा ट्रोली लोहा पुरानी इस्तेमाली रंग कत्थई बिना नम्बरी को जब्त सरकार कर दिया जावेगा।
Comments
Post a Comment