-वार्ड क्र.39 में 1 करोड 32 लाख निर्माण कार्यो का किया भूमि-पूजन
भिण्ड, ब्यूरो। शहर के वार्ड क्र.39 में गुरुवार दोपहर सदर विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने 1 करोड 32 लाख रूपये की राशि के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास की यूं ही गंगा बहती रहेगी। जनता हमारा साथ दे, इसी तरह आगे भी विकास कार्य चलते रहेंगे। विधायक ने कहा जल्द ही भिण्ड शहर की तस्वीर बदलकर महानगरों की बराबरी में खडा किया जाएगा। हर वार्ड में पक्की रोड, पानी की सुविधा और जल निकासी का रास्ता बनाया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक ने कहा किसी को कोई समस्या है तो मुझे अवगत करायें उसका निराकरण कराने का प्रयास किया जायेगा। इस वार्ड में सबसे बडा कार्य लोगों को सडक एवं नाली है जल्द ही वार्डवासियों को इस समस्या से निजात मिलेगी। इसके अलावा वार्ड 39 में 24 लाख की लागत से केवल प्रसाद से विश्राम के मकान तक सीसी रोड, राकेश से बालकराम राठौर के मकान तक सीसी रोड, 26 लाख से श्रीकृष्ण नगर से पेट्रोल पम्प तक सीसी रोड, 25 लाख से सांई मेडीकल से गंगाचरण के मकान तक सीसी रोड, 27 लाख की लागत से राठौर के मकान से राकेश फौजी के मकान तक सीसी रोड, 3॰ लाख की लागत से मातादीन पुरा नाला निर्माण सहित आदि विकास कार्य किए जाएंगे। आप सभी के सहयोग से नगर को साफ व सुंदर बनाने का दायित्व पूरा किया जा रहा है। इस अवसर पर इंजीनियर विकास महंतो, अजीत भदौरिया, मुकेश गर्ग पार्षद, मनोज सिंह कुशवाह, धर्मेन्द्र तिवारी सहित वार्डवासी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment