युवती को मारपीट कर धमकाया


मुरैना,आपसी बिबाद को लेकर एक युवती के साथ मारपीट कर जानसे मारने की धमकी दी। पुलिस ने हमलावरों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है। 
पुलिस के अनुसार सरकारी हेण्ड पंप शहापुरा में आरोपी सुरज ,प्रदीप ,भरत,सभी जाति जाटव ने फरि0मीरा पत्नी सीयाराम जाटव उम्र 40 वर्ष निवासी षहापुरा थाना टैटरा के साथ मारपीट की गंदी गंदी गालिया दी व जान से मारने की धमकी दी । थाना टैटरा पुलिस ने धारा 323.294.506.34 का मामला कायम कर लिया है।


Comments