आपातकालीन परिस्थिति में जिला परिवहन अधिकारी देंगें परमिट


धौलपुर । जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि व्यवसायिक एवं निजी वाहनों के संचालन पर रोक लगी हैं। आपातकालीन परिस्थितियों में आवश्यक सेवाओं के उपयोग में आने वाले वाहनों के संचालन हेतु अनुमति जारी करने के लिये जिला परिवहन अधिकारी को अधिकृत किया हैं। जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय शहर से दूर स्थित है और आमजन को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड रहा है और जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में लोग पास जारी कराने आ रहे हैं। जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया जाता है वह आगामी आदेशो तक वाहनो के पास जारी करने हेतु सहायक निदेशक, आर्थिक एवं साख्यिकी विभाग में 5-5 कर्मचारियो की पारी में एवं एक रिजर्व दल की डयूटी लगाकर पास जारी करने का कार्य सम्पादित करायेगें।


Comments