- घर-घर सब्जी उपलब्ध कराने के लिये एक अभिनव पहल
भोपाल । माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के परिपालन में संभागायुक्त एवं प्रशासक श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव के आदेश पर नगर निगम भोपाल द्वारा ”आपकी सब्जी-आपके द्वार“ की अभिनव पहल शुरू करते हुये लॉकडाउन के समय आम नागरिको की सुविधा के लिए उचित मूल्य की सब्जी घर-घर लोडिंग आटो के माध्यम से सब्जी विक्रेताओं के द्वारा पहुंचाने का निर्णय लिया गया है। इस अभिनव पहल के तहत् चरणबद्ध तरीके से भोपाल शहर में 450 रूटों पर प्रारंभ किया जाएगा। सर्वप्रथम इसके पहले चरण में 90 रूटों पर रविवार से प्रारंभ किया जा रहा है और शेष सभी रूटों पर एक सप्ताह में सब्जी घर-घर पहुँचाने की योजना को मूर्तरूप दिया जाएगा।
प्रशासक श्रीमती श्रीवास्तव द्वारा गत दिवस नागरिकों को ”आपकी सब्जी-आपके द्वार“ पहुंचाने की अभिनव पहल शुरू करने के दिये गये निर्देश और निगम आयुक्त विजय दत्ता द्वारा दिये गये आदेश के तहत नगर निगम द्वारा लॉकडाउन के समय आम नागरिकों को जीवन उपयोगी वस्तुयें उनके घर के पास ही उपलब्ध कराने की सुविधा के लिये ”आपकी सब्जी-आपके द्वार“ की अभिनव पहल शुरू की गई है। इस संबंध में प्रशासक द्वारा आज समीक्षा की गई और अधिकारियों को योजना को सुरक्षा मानकों के तहत शीघ्रता से सभी रूटों पर शुरू करने निर्देश दिये गये। निगम के अपर आयुक्त मयंक वर्मा को इसके क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया है साथ ही एसडीएम मनोज वर्मा, एसडीएम राजेश श्रीवास्तव, मण्डी सचिव बघेल भी इसे क्रियान्वित करेंगे।
इस अभिनव पहल के तहत्् आम नागरिकों को उचित मूल्य की सब्जी घर-घर लोडिंग आटो के माध्यम से पहुंचाने का निर्णय लिया गया है। निगम के डोर टू डोर कचरा एकत्रित करने वाले 450 रूटों को आधार मानकर फुटकर सब्जी विक्रेताओं तथा लोडिंग आटो चालकों को लाकडाउन के समय रोजगार उपलब्ध कराने तथा सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन कराते हुए आम नागरिकों को घर-घर सब्जी उपलब्ध कराई जाएगी। फुटकर सब्जी विक्रेता एवं लोडिंग आटो चालको को सुरक्षा मानको मास्क, सेनेटाइजर आदि का पालन करना होगा।
”आपकी सब्जी-आपके द्वार“ की अभिनव पहल के तहत्् 450 रूटों पर चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जा रहा है और प्रथम चरण में बिट्टन मार्केट क्षेत्र, करोंद मण्डी क्षेत्र सहित 90 रूट सम्मिलित रहेंगे। निगम फुटकर सब्जी विक्रेताओं एवं लोडिंग आटो चालको को रूट चार्ट उपलब्ध कराएगा और पास भी जारी करेगा और किस समय किस रूट पर वाहन जाएगा इसका प्रचार भी नगर निगम द्वारा किया जाएगा। नगर निगम भोपाल की इस अभिनव पहल को जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, मण्डी प्रशासन, थोक सब्जी विक्रेता संघ, फुटकर सब्जी विक्रेता संघ, लोडिंग आटो संघ, का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।
Comments
Post a Comment