आटा,दाल, तेल मिल सहित चक्कियों का होगा निरीक्षण


धौलपुर । कोरोना वायरस के चलते यहॉ जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने राजस्थान ऐपीडेमिक डिजीजेस एक्ट 1957 की धारा (2) एवं आपदा प्रबंधन एक्ट में प्रदत्त शक्तियो का प्रयोग करते हुये जिले की समस्त आटा मिलों, दाल मिलों एवं चक्कियों की जांच दल का गठन किया है। जांच दलों मेें महाप्रबंधक जिला उधोग केन्द्र नियंत्राक, क्षेत्राीय प्रबंधक रीको एवं वाणिज्य कर अधिकारी को सदस्य मनोनीत किया गया है। उक्त दल द्वारा जिले के आटा एवं दाल उत्पादन करने वाली समस्त मिलो एवं चक्कियांे की जांच की जायेगी तथा स्टॉक में उपलब्ध गैहूॅ एवं आटे की मांग तथा वितरित की गई मात्रा का विवरण प्रतिदिन उपलब्ध कराया जायेगा। 6दिये गये निर्देशों एवं आदेशो की पालना नही किये जाने पर आटा मिल एवं चक्कियों के अनुज्ञा पत्रा निलम्बित तथा निरस्त करने व आटा मिल एवं चक्कियो को सीज कर अधिग्रहित करने की कार्यवाही की जायेगी।
उन्होने कहा कि बोगस ग्राहक भेजकर आटा, दाल, तेल एवं आवश्यक वस्तुओं को क्रय किया जायेगा। बाजार भाव से अधिक मूल्य लेने पर कालाबाजारी कर रहे ऐसे दुकानदारों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुये दुकान/मील सीज की जायेगी। उन्होने कहा कि बंद आटा मिलो की जांच की जायेगी माल उपलब्ध होने पर उत्पादन चालू किया जायेगा। आटा मिल इसमें सहयोग करें तथा आटे को बाजार में सप्लाई किया जाना सुनिश्चित करें।


Comments