धौलपुर । जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि जिले में आटा निर्माण करने वाली मिलों एवं चक्कियों की जांच हेतु गठित दल के द्वारा शनिवार को रीको आधौगिक क्षेत्रा में स्थित मै.दीपक उद्योग, मै,बाबा फ्लोर मिल, मै.कन्हैया फूड प्रोडक्टस, मै.गोविन्द इण्डस्ट्रीज, मै.कान्हा फ्लोर मिल रीको धौलपुर तथा लक्ष्मी इण्डस्टीज ऐदलपुर का जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक, रीको के क्षेत्राीय प्रबंधक एवं वाणिज्य कर के सहायक आयुक्त द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया। आटा मिल व चक्कियों को प्रतिदिन के स्टॉक का विवरण व पिसाई का विवरण साथ ही विक्रय किये जाने वाले आटे की बिल बुक में क्रेता के नाम, पता, मोबाईल नम्बर सहित अंकित करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त इकाईयों को पिछले तीन माह में गेंहॅू की खरीद, तैयार आटे की बिक्री,बिजली का बिल, बैंक स्टेटमेंट एवं स्टॉक की रिपोर्ट तीन दिवस के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान सूजी, मैदा,आटा व चोकर उत्पादन करने वाली रोलर मिल मै.लक्ष्मी इण्डस्ट्रीज, ऐदलपुर, मनियां में मौके पर उपलब्ध 49 क्विटल गैहूॅ को आटा निर्माण करने वाले मै.दीपक उद्योग को भिजवाने के निर्देश प्रदान किये जिससे कि जिले में आटे की आपूर्ति सुचारू रूप से संभव हो सकें। मौके पर आटा निर्माण करने वाली इकाईयॉ ने आटे की दर 25 रू प्रति किलो से विक्रय किया गया है।
Comments
Post a Comment