अब नहीं रहेगी आलू लेकर आ रहे किसानों पर रोक


 धौलपुर 26 मार्च। जिला कलक्टर धौलपुर के निर्देशानुसार अब आलू लेकर आ रहे किसानों के वाहनों को नहीं रोका जाएगा। जिले में जो किसान अन्य स्थानों से आलू लेकर आ रहे है और उनका कोल्ड स्टोरेज पर संग्रहण किया जा रहा है, उन्हें अब चैकपोस्ट पर नहीं रोका जाएगा। सभी किसानों से आग्रह किया गया है कि कोल्ड स्टोरेज पर भीड़ एकत्रित नहीं करें। अपना मुँह रूमाल से ढक कर रखंे। आपस में दूरी बनाए रखें व समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें।


 


Comments