अम्बाह पुलिस ने गांवो में लाउड स्पीकर से कोरोना के प्रति दी चेतावनी


 अम्बाह पुलिस ने कोरोना वायरस को लेकर लोगो को जागरूक करने  कई गॉवो में भ्रमण किया पुलिस का अमला तोर, मिढेला, बालूपुरा भदौरिया पुरा, हरिचन्द का पुरा, बरबाई, रतन बसई, बिचपुरी, रामगढ, आदि गॉवो मे पहुँचा टी आई शिव सिंह यादव ने लाउड स्पीकर से लोगो को समझाया और कहा कि अगर कोई भाई बाहर जैसे नोकरी दिल्ली आगरा बम्बई राजस्थान से आया हो तो पहले अम्बाह या पोरसा अस्पताल में जॉच कराले तब परिबार से जाकर मिले कोरोना बाइरस छुआछूत  की लाइलाज बीमारी है जिसमे साबधानी ही सुरक्षा है उन्होंने कहा कि किसी कोरैना पॉजिटिब ब्यक्ति के सम्पर्क मे न आये अपना अपने परिबार व बच्चो का ख्याल रखे जान है तो जहान है घर मे रहै सुरक्षित रहै।


Comments