भिंड देहात थाना क्षेत्र के बरुआ नगर इलाके में एक युवक ने अपने ही घर पिता की लायसेंसी १२ बोर की अधिया से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर देहात थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह कुशवाह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना करने के पश्चात मृतक के शव का पीएम कराकर परिजन के सुपुर्द किया। जानकारी के अनुसार
हीरापुरा निवासी राजवीर सिंह नरवरिया शहर के बरुआ नगर इलाके में डॉ. प्रभात उपाध्याय के घर के सामने किराए के मकान में रहते हैं। स्वयं पातीराम महाविद्यालय में गार्ड की नौकरी करते हैं। वहीं उनकी पत्नी सुनीता नरवरिया जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स के रूप में पदस्थ हैं। गुरुवार की दोपहर उनका छोटा बेटा चंद्रप्रताप उर्फ छोटू नरवरिया (१८) घर में अकेला था। उसकी मां जहां जिला अस्पताल में ड्यूटी पर थी। वहीं पिता मोहल्ले की आटा चक्की पर गेहूं पिसाने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान छोटू ने घर के अंदर किचिन में रखी अलमारी से पिता की लायसेंसी १२ बोर की अधिया निकालकर दाहिने ओर कनपटी रखकर गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं जांच पड़ताल के लिए एफएसएल डॉ. अजय पी सोनी को भी बुलाया गया। इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव पीएम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया। साथ ही मर्ग कायम कर विवेचना शुरु कर दी है।
Comments
Post a Comment