धौलपुर । जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को पेनडेमाइक घोषित करने तथा कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा लोकहित में व्यापक सभी सम्भव प्रयास किये जा रहे है। उन्होने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे हैल्थ वर्कर जो सीधे सीधे कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमित व संदिग्ध रोगी के उपचार में अपनी सेवाऐं कोरोना ओपीडी में,आईसोलेशन वार्ड में, कोविड-19 आईसीयू व कोविड-19 के सेम्पलिंग,टेस्ंिटग, चिकित्सक व नर्सिगकर्मी एवं ट्रांसर्पोटेशन में कार्यरत हैल्थ वर्कर सेवाऐं दे रहे हैं को नेशनल टास्कफोर्स कोविड-19 की अनुशंषा पर औषधि एचसीक्यू (हाइड्रोओक्सी चैलोरोक्यून) की निर्धारित मात्रा दी जायें।
Comments
Post a Comment