पालना नही करने वालों के खिलाफ होगी कठोर कार्यवाही
धौलपुर। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने शनिवार को शहर का भ्रमण किया और स्थिति का जायजा लिया। लोगो से सोशल डिस्टेन्स की समझाइस की। उन्होने कहा कि लोग बिना काम के बाहर न निकले। आवश्यक वस्तुऐं लेने के लिये बार-बार बाहर न जाये जरूरत के सामान की एक बार सूची बनाये एक साथ सामान ले आये यदि संभव हो सके तो अपने नजदीकी किराना स्टोर से होम डिलेवरी की सुविधा का इस्तमाल करे। अपने विवेक से लाईन में लगकर एक दूसरे से पर्याप्त दूरी रखते हुये सामान खरीदे । प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा एक दूसरे में निहित है समय और परिस्थतियों की गंभीरता को संमझे और सहयोग करें।
उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वंय को बचाने के लिए सतर्क रहने तथा दूसरे लोगों को जागरुक करने का आव्हान किया। जिला कलक्टर जायसवाल ने शहर के बस स्टेण्ड, संतर रोड, नृसिंह रोड, लाल बाजार, पुराना डाकखाना, सराय गजरा, जगन तिराहा, हरदेवनगर नगर परिषद रोड, हॉस्पीटल रोड, पुराना शहर, मचकुण्ड चौराहा, जगदीश तिराहा, औडला रोड सहित अन्य इलाकों का दौरा किया। उन्होने दुकानदारों को हिदायत दी कि ब्रिकी करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखंे की दुकान के अन्दर दो से अधिक व्यक्ति नही होने चाहिए। कोरोना वायरस से सुरक्षा ही अपना बचाव है। जिला कलक्टर ने ठेली और रेहडियों पर सामान बेचने वालों को भी कोरोना संक्रमण के संबंध में जागरुक किया तथा ज्यादा ग्राहकों की मौजूदगी नहीं करने के हिदायत दी। पुलिस अधीक्षक मृदुल कछवा ने इस संबंध में पूरी ऐतिहात बरतने तथा सभी जरुरी उपाय करने के निर्देश दिए तथा पुलिसकर्मियो को निर्देशित किया कि कानून की पालना नही करने वाले दुकानदारो व लोगो के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायें। इस मौके पर उप जिला कलक्टर आशीष श्रीवास्तव सहित स्वयं सेवी संगठनों के कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment