धरना देते एक, दुकान खोले दो पकडे, मामला दर्ज


भिण्ड, ब्यूरो। शहर कोतवाली इलाके के सुभाष नगर में लॉक डाउन के चलते सुभाष नगर इलाके में धरना देकर लोगों को भडकाने के आरोप में एक तथा तीन दुकानदारों पर दुकानें संचालित करने के आरोप में कार्रवाई की गई है। 
 जानकारी के मुताबिक नगर पालिका भिण्ड की मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह ने शनिवार को अपरान्ह करीब दो बजे शहर कोतवाली पुलिस को लिखित आवेदन देकर बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते जिले में लॉक डाउन के दौरान भी मनोज पुत्र अशोक जैन निवासी सुभाष नगर भिण्ड उसी मुहल्ले में धरने पर बैठकर लोगों को भडकाने का काम कर रहा है। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तफ्सीस करने के बाद आरोपी मनोज पुत्र अशोक जैन के विरुद्ध भादवि की धारा 188, 353, 271 के तहत अपराध क्रमांक 151/2॰2॰ दर्ज कर लिया है। 
 उधर शहर के ग्वालियर पर नगर पालिका के पास स्थित कीर्ति स्तंभ के सामने लॉक डाउन के दौरान बसंत कुमार पुत्र कल्याण जैन निवासी आर्यनगर भिण्ड को बिना अनुमति के कोल्ड ड्रिंक की दुकान चला रहा था, जिससे वहां भीड एकत्रित हो रही थी। इसी प्रकार एण्डोरी थाना क्षेत्र स्थित परचून की दुकान बिना अनुमति खुली होने पर पुलिस ने धारा 188 की कार्रवाई कर दी है। जानकारी के अनुसार बच्चू कुशवाह पुत्र नाथू कुशवाह निवासी खनेता गुरुवार को अपनी परचून की दुकान बगैर अनुमति के खोले हुए था, तभी मुखबिर द्वारा इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खुली हुई परचून के दुकानदार बच्चू कुशवाह के विरुद्ध धारा 188 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। 


Comments