दिल्ली से मुरैना पैदल चलकर घर आ रहे युवक की रास्ते मे मौत 


अम्बाह  दिल्ली में टिफिन बांटने का कार्य करने वाले 35 वर्षीय व रणवीर पुत्र रामलाल की आगरा में पैदल चलते चलते मौत हो गई जानकारी के अनुसार बड़फरा अम्बाह निवासी रणवीर सिंह  दिल्ली में टिपिन बांटने का कार्य करता था  लॉक डाउन के बाद  जिस होटल में वह कार्य करता था उसके मालिक ने होटल की छुट्टी कर दी  साधन का अभाव होने के कारण रणवीर अपने साथियों के साथ दिल्ली से अपने घर पैदल  चल दिया  जहां सिकंदरा थाना अंतर्गत उसकी थकान  के चलते मौत हो गई  सुबह फोन लगाने पर उसके साथ के लोगों ने  परिजनों को रणवीर की मौत की सूचना दी जिसके बाद उसके परिजन  रणवीर के शव को आगरा से लेकर अंबाह है जहां गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया। 
ईएमएस/ चन्द्रबली सिंह/  28 मार्च 2020


Comments