डॉ. शर्मा व सहयोगियों ने गरीबों को उपलब्ध कराई मदद


भिण्ड, ब्यूरो। शहर में काली माता मंदिर के पास भूखे बैठे गरीब तबके के लोगों की मदद के लिए समाजसेवी डॉ. राधेश्याम शर्मा ने उनके लिए राशन की व्यवस्था कराई। उनके साथ अन्य समाजसेवी भी मौजूद रहे। 
 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. राधेश्याम शर्मा, जयसिंह कुशवाह उर्फ मजनू कुशवाहा एवं रवि राजावत ने भिण्ड शहर में काली माता के मंदिर के पास ढोलक बेचने वाले 5 गरीब परिवारों को खाद्यान के रूप में एक किलो दाल, एक किलो चावल, 5 किलो आटा, 1॰॰ ग्राम हल्दी, 1॰॰ ग्राम मिर्ची, 1॰॰ ग्राम धनिया, एक किलो नमक और हाथ धोने के लिए 2 साबुन दिया गया। ये परिवार बाहर से आकर यहां रह रहा था, जिसको प्रशासन द्वारा कोई मदद नहीं की गई। इसकी जानकारी जब डॉ. शर्मा को लगी तो वे उन लोगों की मदद के लिए तत्काल पहुंचे। विगत दिवसय इन लोगों को आटा एवं अन्य सामग्री की व्यवस्था समामजसेवी बंटी शर्मा द्वारा कराई गई थी। इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने कहा कि अन्य कहीं पर भी अगर आप लोगों को कोई भी भूखा या मजबूर नजर आता है तो जिला प्रशासन  की तरफ से डिप्टी कलेक्टर डीके शर्मा से उनका मोबाइल नंबर 86॰29623॰॰ से संपर्क कर यथासंभव मदद ली जा सकती है। इस अवसर पर संतोष त्रिपाठी, डॉ अरविंद, शंकर सिंह आदि उपस्थित रहे।


 


Comments