धौलपुर 26 मार्च। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये बाजार में अधिक भीड नही होने के लिये एवं कम लोग बाजार में आये तथा घरांे पर रहे इसको ध्यान में रखते हुये जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने डोर टू डोर सामान उपलब्ध कराने के लिये व्यवस्था की हैं। इसके लिए सहकारी समितियों व व्यापारियो को स्वयं के वाहन द्वारा डोर टू डोर आटा, चावल, दाल, तेल, मसाले, सब्जियां जैसी रोजमर्रा की सामग्री गली-मौहल्लो में लोगो को उपलब्ध कराने के लिए निर्देेशित किया गया है। उन्होने बताया कि डोर टू डोर सामान सहकारी समितियॉ द्वारा आमलोगो को पहुॅचाया जायेगा। इस कार्य को करने के लिये किराना व्यापारी भी अपना एवं वाहन का परमिट लें। इसके तहत डोर स्टेप डिलेवरी के लिये खाद्न उपलब्ध कराया जायेगा। इसकों और अधिक मजबूत बनाने के लिये प्रयास किये जा रहे है ताकि लोगो को घर बैठे ही सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इसके लिए सम्बंधित सहकारी समिति व व्यापारी को अपने वाहन का परमिट एवं पास लेना आवश्यक होगा।
चिकित्सकों को दिये आवश्यक निर्देश
धौलपुर। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने गुरुवार की सुबह सामान्य चिकित्सालय का निरीक्षण कर चिकित्सा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्साकों को निर्देश देते हुये कहा कि आउटडोर, पर्ची काउण्ट पर आने वाले, मरीज की बीच एक मीटर की दूरी बना कर रखें सभी चिकित्सक मरीजो को कतारबद्ध कर दूरी बनाते हुये उपचार करें। उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुये कहा कि आने -जाने वाले व्यक्तियों का सेनेटाईज करते रहने का भी निर्देश दिया।
Comments
Post a Comment