भिंड लहार क्षेत्र के लपवाहा गांव में दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गए किशोर की पानी में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीण गोताखोरों ने ३ घंटे रेस्क्यू चलाकर किशोर का शव पानी से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार
सुमित (१७) पुत्र संतोष राठौर दोपहर में अपने तीन दोस्तों के साथ गांव के बाहर तालाब में नहाने गया था। तालाब का २ साल पहले गहरीकरण किया गया था इसलिए बीच में ३० फीट तक गड्ढे हो गए थे। नहाते वक्त सुमित गहरे पानी में चला गया और गड्ढे में डूब गया।
गांव के १० से १५ गोताखोर पानी में उतरकर किशोर को तलाश करने लगे। तीन घंटे खोजने के बाद बीच तालाब में गड्ढे में शव मिला।
Comments
Post a Comment